आजादी के मायने

                                 आजादी के मायने

मुझे भारतीय होने पर गर्व है आज जब मै कहती हु तो मुझे अपने अंदर देश के लिए अच्छी भावना जागती है, देश प्रेम उमड़ता है !कुछ करने और मर मिटने का भाव आता है देश के प्रति !!इसका मतलब यह हुआ की हमारे अंदर आजादी के मायने आज भी वही है आज हमे आजादी है ,कही भी जाने की, कुछ भी करने की अपनी पसंद का , बोलने की जो न पसंद हो उसे बदलने की !आजादी हमे बहुत मुश्किल से मिली है हमारे लिए वरदान है हमारा यह दायित्व है कि इस आजादी को हम संभाल के रखे !

मनुष्य ही नहीं पशु पक्षी भी स्वतंत्र रहना चाहते है !आजादी हमे मिली लेकिन आज हम देखते है कि गरीब आदमी क्या आजाद हो पाया है !आज गरीब आदमी और गरीब हो गया अमीर और अमीर होता जा रहा है देश मे मेहेंगाई ओर बढ़ गयी! किसानो ओर युवको कि आत्म हत्या करने के मामलो मे बढ़ोतरी हुई है क्यों ? आज आम जन हताश ओर ठगा सा खड़ा है वो कुछ भी नहीं कर पा रहा है ओर आजादी को ढून्ढ रहा है !
Previous
Next Post »